<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 10, 2023

डीएम ने किया दवा खाकर व खिलाकर राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ

बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एम.डी.ए. (मास ड्रग एडमिनिस्टेªशन) कार्यक्रम 2023 का शुभारम्भ दवा खाकर व खिलाकर श्री कृष्ण पाण्डेय इंटर कालेज में किया। उन्होने वहॉ उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाए, छात्र-छात्राएं एवं अन्य नागरिकों को फाइलेरिया संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होने फाइलेरिया रोग से पीडिंत रामसागर शुक्ला, नागेन्द्र प्रसाद, श्रीप्रकाश मिश्रा तथा सरला देवी को एम.एम.डी.पी. किट वितरित किया।

उन्होेने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की 2305 टीमें लगायी गयी है, जो 11.00 बजे से घर-घर जायेंगी तथा अपने सामने दवा खिलायेंगी। खाली पेट दवा नही खाना है। परिवार के बचें हुए सदस्यों के लिए दवा का वितरण नही किया जायेंगा। दुबारा भ्रमण करके बचे हुए लाभार्थी को दवा खिलाया जायेंगा। छूटे हुए व्यक्ति स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर दवा खा सकेंगें। उन्होने कहा कि फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुॅचने पर दवा अवश्य खायें। उन्होने कहा कि कोई भी लाभार्थी दवा से छूटना नही चाहिए, क्योकि इस बीमारी का कोई इलाज नही है।
सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा ने बताया कि फालेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। संक्रमित मच्छर के काटने के 10-15 वर्षाे के पश्चात यह हाथ, पैर, स्तन या अंडकोश के सूजन (हाइड्रोसील) पेशाब में सफेद रंग के द्रव का स्त्राव (काइल्यूरिया) लम्बे समय से सूखी खांसी आना (ट्रोपिकल स्नोफीलिया) आदि के रूप में दिखाई देता है। फाइलेरिया रोग (हाथीपांव) एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी औषधि का सेवन ही एकमात्र उपाय है।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलाया जायेंगा, जिसके अन्तर्गत टीमे घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। इसके अलावा जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर भी दवा उपलब्ध रहेंगी, जहॉ व्यक्ति जाकर दवा खा सकता है। ये दवाए निःशुल्क खिलायी जायेगी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, मलेरिया अधिकारी आई. ए. अंसारी, डा. अजीत कुमार कुशवाहॉ, श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कालेज के प्रबंधक अजय कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ला, शिक्षक-शिक्षिकाए व छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages