<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 14, 2023

demo-image

पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनकी जयंती पर याद किया

बस्ती। चौरसिया उत्थान समिति के तत्वावधान में पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनकी जयंती पर याद किया। बरगदवा स्थित एक मैरेज हाल में धर्मन्द्र चौरसिया के आवाह्न पर इकट्ठा हुये लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये एपीएनपीजी कालेज के पूर्व एसोसियेट प्राफेसर लालूराम डा. लालूराम भारद्वाज ने कहा जो समाज अपने महापुरूषों को भूल जाता है उसका अस्तित्व हमेशा खतरे में रहता है और देर सवेर वह समाज खत्म हो जाता है।

01%20(1)

ऐसे में हमे बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवन वृत्त से प्रेरणा लेनी होगी। उन्होने वंचितों, शोषितों और समाज के कमजोर लोगों को उनका हक दिलाने के लिये विपरीत हालातों में संघर्ष किया। इंदिरा गांधी के खिलाफ संसद सदस्य का चुनाव लड़कर उन्होने अपनी ताकत का अहसास कराया। उन्होने कहा चौरसिया उत्थान समिति अपने समाज के हित में हर फैसले लेगा और अपनी अहमियत साबित करेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामजीत चौरसिया ने कहा राजनैतिक रूप से उपेक्षित चौरसिया समाज को अपनी हिस्सेदारी पाने के लिये एकजुट होना होगा।

राजेन्द्र चौरसिया ने कहा समाज को जागरूक कर मजबूत सांगठनिक ढांचा खड़ा करना होगा। चौरसिया उत्थान समिति समाज के लोगों का हर कदम पर साथ देगी। बिहार से आये अखिलेश आनंद चौरसिया ने कहा यूपी सहित अन्य राज्यों में समाज के लोगों को व्यापक स्तर पर जोड़कर उनके सुख दुख में साथ खड़ा होकर अपनेपन का अहसास कराना होगा। बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पहचान सीमित नही है इसलिये समाज का सशक्त होना उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह को रामतीरथ चौरसिया, सूर्या चौरसिसा, राजबहादुर निषाद, वंशराज चौरसिया, आलोक, जगन्नाथ मौर्या, अमरनाथ चौरसिया आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ, तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और खुलकर अपने विचार रखे। सभी ने एकजुटता दिखाते हुये अपना संकल्प दोहराया ‘‘चौरसिया समाज ने ठाना है, हर क्षेत्र में मंजलि पाना है’’। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपरोक्त के अलावा रामशंकर चौरसिया, रामकरन चौरसिया, अजय चौरसिया, संजय चौरसिया का विशेष योगदान रहा। अनिल चौरसिया, गजेन्द्र चौरसिया, अच्छेलाल चौरसिया, श्रीराम चौरसिया, बृजेन्द्र जायसवाल, मोहनराम चौरसिया, अंगद चौरसिया, हीरालाल चौरसिया, महेन्द्र कुमार चौरसिया, ज्ञानी चौरसिया, राहुल आर्या, मुन्ना पटेल, राजपाल चौधरी, शिवकुमार चौरसिया, एसएन चौरसिया सहित चौरसिया समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages