सिद्धार्थनगर। जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 एवं 2022-23 में कराये जा रहे कार्यो के साथ जिला पंचायत के समस्त कार्येा की समीक्षा की गयी। इसके अलावा डीपीआरसी भवन के निर्माण की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने संबधित को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा 2021-22 के समस्त कार्य माह फरवरी 2023 के अन्त तक तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्य माह मार्च 2023 के अन्त तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। 05 अमृत सरोवरो का निर्माण कार्य भी समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिन ठेकेदारो द्वारा कार्य प्रारम्भ नही किया गया है उन्हें नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन ठेकेदारो द्वारा नोटिस के बाद भी कार्य प्रारम्भ नही किया जाता है उन्हें ब्लैक लिस्ट कराने की कार्यवाही की जायेगी। कांजी हाउस के निर्माण कार्य में प्रगति लाकर समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां काजीहाउस की भूमि पर अतिक्रमण है वहां पर संबधित उपजिलाधिकारी को साथ ले जाकर अतिक्रमण से मुक्त कराये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष सिंह, संबधित जे0ई0 व अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment