लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ जगहों पर धर्म स्थलों पर दोबारा लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने इसको रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में यूपी में कानून-व्यवस्था के हालात की समीक्षा की गई। सीएम योगी ने इस दौरान क्रिसमस के फेस्टिवल को सकुशल कराने और धर्मांतरण की घटना नहीं होने देने की हिदायत दी।
लाउडस्पीकर पर योगी सख्त
अधिकारियों के साथ मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ धर्म स्थलों पर दोबारा से लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, इनको हटाया जाए। कुछ महीने पहले सहज संवाद के जरिए धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे। लोगों ने जनहित को आगे रखते हुए खुद भी लाउडस्पीकर हटा लिए थे। पूरे देश में इसकी सराहना हुई थी। लेकिन कुछ जिलों में धर्म स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगाए जाने की घटना सामने आई है, इसको स्वीकार नहीं किया जाएगा।
धर्मांतरण पर अधिकारियों को निर्देश
समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि आने वाली 25 दिसंबर को क्रिसमस का फेस्टिवल है। सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद करके शांतिपूर्ण माहौल के बीच त्योहार मनाने की व्यवस्था हो। ये भी सुनिश्चित किया जाए कि धर्मांतरण की घटना कहीं भी न होने पाए।
यूपी में उतरवाए गए थे 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में यूपी सरकार ने धर्म स्थलों से बड़े पैमाने पर लाउडस्पीकर उतरवाए थे। इस ऑपरेशन के बाद 7 मई को झांसी मंडल की एक रिव्यू मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में अभी तक 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए और अफसरों को निर्देश दिया था कि ये सुनिश्चित किया जाए कि जो लाउडस्पीकर उतारे गए हैं उनको दोबारा नहीं लगाया जाए।
सीएम योगी ने आगे कहा कि धार्मिक आयोजन भी धार्मिक स्थलों के परिसर तक ही सीमित होने चाहिए। सड़कों पर किसी भी त्योहार का आयोजन नहीं होना चाहिए। आम नागरिकों के आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि यूपी में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर को हटाने और लाउडस्पीकर की आवाज को तय सीमा तक करने का अभियान 25 अप्रैल से 1 मई 2022 तक चला था।

No comments:
Post a Comment