नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। टीमों के साथ ही उन खिलाड़ियों ने भी मिनी ऑक्शन के लिए कमर कस ली है, जिन्होंने अपना नाम दिया है। 23 दिसंबर यानि आज उन खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला हो जाएगा, जिनको आईपीएल 2023 में फैंस खेलते हुए देख सकते हैं। ऐसे में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने भी मिनी ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे फैंस भी उत्साहित हो गए हैं।
आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शुक्रवार 23 दिसंबर को दोपहर दो बजकर 30 मिनट से मिनी ऑक्शन शुरू हो जाएगा। मिनी ऑक्शन से ठीक पहले मिस्टर आईपीएल और सीएसके के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपनी तैयारियों को लेकर ट्वीट किया। अब आप सोच रहे होंगे कि सुरेश रैना आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई देंगे, तो ऐसा नहीं है।
दरअसल सुरेश रैना, आईपीएल 2023 में जियो सिनेमा के लिए बतौर एक्सपर्ट जॉइन करेंगे। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से दी है। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना अनसोल्ड रह गए थे। मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाने के बाद रैना ने संन्यास ले लिया था। अब सुरेश रैना आईपीएल 2023 में बतौर एक्सपर्ट जियो सिनेमा से जुड़ गए हैं।
.jpg)
No comments:
Post a Comment