- सीएम लोकभवन में डायमनिक फ़साड लाइटिंग का करेंगे शुभारंभ
लखनऊ। सीएम योगी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, दर्शन और कविताओं पर लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। इसके बाद लोक भवन में पीएम मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम को भी सुना।
प्रदर्शनी में युवा भी पहुंचे थे। सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के जीवन, कविताओं और ऐतिहासिक फैसलों से युवाओं ने बहुत कुछ सीखा है। जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है। इसे समानता के साथ देखना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी भावी पीढ़ी में आत्मविश्वास का भाव पैदा कर रहे थे। वाजपेयी जी ने अपने कार्यकाल के दौरान पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण का जिक्र किया था। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने एक सभा में कहा था कि वाजपेयी जी की जुबान में सरस्वती हैं, मैं क्या कर सकता हूं।
- कुड़िया घाट पर तहरी भोज का हुआ आयोजन
चौक में कुड़िया घाट पर तहरी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, लखनऊ महानगर भाजपा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा विधान परिषद सदस्य अन्य बीजेपी के नेता शामिल हुए।
- लोक भवन बनेगा आकर्षण का केंद्र
विशेष कार्यक्रम में हरिहरन और जगजीत सिंह के कर्णप्रिय स्वर में अटल की कविताएं भी गुंजित होंगी। कार्यक्रम में 250 से अधिक बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। सीएम योगी ने अगस्त महीने में विधानभवन पर डायनमिक फ़साड लाइटिंग की शुरुआत की थी। तब से यह भवन लखनऊ में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। हर दिन शाम को बड़ी संख्या में लोग विधानभवन की सुंदरता निहारने आते हैं।
विधानभवन के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा था कि जल्द ही लोकभवन को भी फ़साड लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा। लोकभवन को डायनमिक फ़साड लाइटिंग से सजाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
- हर पर्व पर नई थीम पर आधारित लाइटिंग
शुभारंभ के बाद हर दिन यह खास इमारत एक नई रंगत के साथ देखने को मिलेगी। सामान्य दिनों के अलावा महिला दिवस, किसान दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि विशिष्ट अवसरों पर यहां थीम आधारित लाइटिंग भवन को और अधिक दर्शनीय बनाने वाली होगी। इस मोहक प्रकाश व्यवस्था से लखनऊ की सुंदरता में और इजाफा होगा, पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
.jpg)
No comments:
Post a Comment