बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी रामबचन पुत्र भूपत ने जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष के साथ ही अनेक सम्बंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर अपने जमीन पर किये गये जबरिया अवैध कब्जे को हटवाने की मांग किया है।
सम्बंधित अधिकारियों को भेजे पत्र में दलित रामबचन ने कहा है कि उसके भूमिधरी गाटा संख्या 135 रमवापपुर माफी की जमीन पर वीरेन्द्र कुमार, जगदीश चौधरी एवं नट, कंकालियों ने जबरिया कब्जा कर लिया है। उसने अनेकों बार अपने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया किन्तु लेखपाल रूचि नहीं ले रहे हैं। उसने अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुये कहा है कि अवैध कब्जे को खाली कराया जाय। चेतावनी दिया है कि यदि उसे न्याय न मिला तो वह किसी भी दिन जिलाधिकारी कार्यलय के समक्ष आत्मदाह को बाध्य होगा। नायब तहसीलदार, हल्का लेखपाल उसकी समस्या हल करने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं और जमीन से कब्जा खाली कराने के लिये दो लाख रूपये की मांग किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment