<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 22, 2022

चकरोड से अवैध कब्जा हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बस्ती। गुरूवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के चमरौहा सियरापार के नागरिकों ने चन्द्रप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अतुल आनन्द को ज्ञापन देकर चक मार्ग गाटा संख्या 1232 से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की मांग किया।


ज्ञापन सौंपने के बाद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि गांव के ही सुशील यादव ने चक मार्ग की भूमि पर दीवाल खड़ी कर लिया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भूमि की पैमाइश भी हो चुकी है इसके बावजूद लेखपाल द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाने में कोई रूचि नहीं लिया जा रहा है। मांग किया कि अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मनीष चौधरी, पवन कुमार, विनोद कुमार, रामकरन, हीरालाल चौधरी, दयाशंकर चौधरी, घनश्याम, अनिल, दीपक, नूर मोहम्मद, राम मिलन, आबिद अली, धमेन्द्र कुमार, पारसनाथ, भैयालाल मौर्य, रामशव्द के साथ ही अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages