<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 22, 2022

उद्योग स्थापना कराने के लिए जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को किया निर्देशित

बस्ती। आगामी यूपी इन्वेस्टर समिट के लिए जनपद से 500 करोड़ रूपये की लागत से उद्योग स्थापना कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने कहा कि जनपद में एग्रो प्रोसेसिंग मत्स्य, रेशम, पावरलूम के क्षेत्र में उद्योग स्थापना की काफी संभावना है। उद्यमी इन क्षेत्रों में यूनिट लगाकर जिले में आर्थिक विकास तथा रोजगार प्रदान कर सकते है।


उन्होने कहा कि जनपद में आलू भण्डारण के अलावा सब्जी एवं फल भण्डारण के लिए कोई कोल्ड स्टोरेज नही है। उन्होने निर्देश दिया कि यहॉ के फर्नीचर उद्यमियों को बिजनौर, सहारनपुर का भ्रमण कराया जाय। इसके अलावा पावरलूम के क्षेत्र में कार्य करने के लिए टांडा, संतकबीर नगर, मऊ, आजमगढ से उद्यमियों को बुलाकर जिले में एक बड़ा सेमीनार आयोजित किया जाय। पावरलूम का क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आर्थिक विकास का नया द्वार खोलेंगा। जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संतकबीरनगर तथा टांडा पावरलूम क्षेत्र का भ्रमण कराया जायेंगा।  

रेशम विभाग द्वारा कजरी फार्म पर धॉगा बनाने की यूनिट स्थापित की जा रही है। उद्यमी रेशम से संबंधित बड़ी यूनिट लगाकर यहॉ कोया एवं धागे का उपयोग कर सकते है। यूपीसीडा द्वारा 50 करोड़ से कम लागत की औद्योगिक इकाई की स्थापना कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

उद्यमियों के सुझाव पर उन्होने आश्वासन दिया कि नयें रिंगरोड के आस-पास 50 एकड़ क्षेत्रफल में औद्योगिक आस्थान स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेंजा जायेंगा। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल, विद्युतभार स्वीकृति, स्वरोजगारपरक योजनाओं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एक जनपद एक उत्पाद तथा औद्योगिक ईकाइयों की कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गयी।

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने किया। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र तथा एम. के. गौड़, एडी रेशम रितेश सिंह, ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, कृषि अधिकारी मनीष सिंह, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, चेम्बर आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष ए.के. सिंह, सचिव एच.एस.शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार, उद्यमी रमेश पटेल, जी.पी. सिंह, एम.के. अग्रवाल, गुरूचरण सिंह, हेमन्त कुमार, ईश्वर मिश्रा, यूपीसीडा के एस.सी. पाण्डेय, श्रीकान्त एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages