<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 22, 2022

छात्र व छात्राओं द्वारा वेलकम फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

गोरखपुर। 22 दिसम्बर को नगर के इस्लामिया कालेज आफ कामर्स, बक्शीपुर के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा वेलकम फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुन्दर प्रर्दशन किया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि ने दीप प्रजव्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि एंव महाविद्यालय के प्राचार्य को पुष्प गुच्छ भेट किया गया।


कार्यक्रम की सराहना करते हुये महाविद्यालय के प्रबन्धक शोयेब अहमद ने कहा कि हमने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के मानसिंक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जिसमें खेल-कुद के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी समावेश है। उन्होंने कहा कि आज हमें प्रसन्ता के साथ-साथ दुख का भी अनुभव हो रहा है, दुख इस बात का जिन छात्रों ने विगत तीन वर्षों तक हमारे साथ सुन्दर समय बिताया है वह हमसे विदा हो रहे हैं, खुशी इस बात की है कि उनकी जगह नये छात्र व छात्रायें का महाविद्यालय में प्रवेश हो चुका है। 

बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष में मिस फ्रेशर के रुप में छात्रा अशफिया व मिस्टर फ्रेशर के रुप में फरदीन खांन चुने गये। बी0एस0सी0 में मिस फेयरवेल के रुप में तृतीय वर्ष की छात्रा इकरा फातमा व मिस्टर फेयरवेल के रुप में शब्बीर अन्सारी चुने गये। 

इसी क्रम में बी0सी0ए0 के छात्र व छात्राओं का फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी आयोजित की गयी। बी0सी0ए0 में मिस फ्रेशर के रुप में छात्रा महक फातमा व मिस्टर फ्रेशर के रुप में केतन कुमार गुप्ता चुने गये। बी0सी0ए0 में मिस फेयरवेल के रुप में तृतीय वर्ष की छात्रा रहनुमा अफज़ाल व मिस्टर फेयरवेल के रुप में गौरव मिश्रा चुने गये। छात्र व छात्राओं ने एकल एंव सामुहिक गान एंव सामुहिक नृत्य का सुन्दर प्रर्दशन किया। जिसमें किशन यादव, तनिष्का, सिमरन, सपना, तानीया सिमरन सिंह, मरिया, हुजै़फा, सारा, लारैब, तनिष्का, आयुष गुप्ता, यशवीर, जैद आदि को विजयी घोषित किया गया।  कार्यक्रम के अन्त में उप प्राचार्य डॉ0 के0एन0 सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये छात्रों के उत्कृष्ट प्रर्दशन हेतु उनकी सराहना किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन बी0सी0ए0 के इन्चार्ज शरजील लारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एंव स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages