गोरखपुर। भोजपुरी फिल्म स्टार व सांसद रविकिशन ने सोमवार को गोरखपुर में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में कहा कि डबल इंजन की सरकार जनकल्याणकारी कार्यों की नजीर पेश कर रही है। चारों ओर विकास की गंगा बह रही है।
भाजपा नेता रवि किशन ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम इसी का हिस्सा है। हर धर्म-बिरादरी के गरीब की बेटियों की धूमधाम से शादी कराने के साथ सरकार उन्हें गृहस्थी बसाने का सामान भी दिया जा रहा है। नव-दम्पति अब अपनी जिंदगी को खुशी-खुशी जीने का संकल्प लें।
इस अवसर पर बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, महेन्द्रपाल सिंह, श्रीराम चौहान, डॉ विमलेश पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत प्रशासन, पुलिस, समाज कल्याण आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment