बस्ती। 29 नवम्बर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पर 50 महिलाओं को रोजगारपरक रेडिमेड कपड़ों को तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सामान्य वर्ग के 25 व अनूसूचित वर्ग की 25 महिलाओं को प्रशिक्षित कर तकनीकी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में रेडिमेड कपड़ों के विपणन की जानकारी देते हुए प्राचार्य मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र एमजेड खान ने बताया की विभाग द्वारा महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया भी है। प्रभावती देवी, मंजू देवी, सरोजनी देवी, कविता, सुमित्रा, कंचन, सरिता, वंदना कुमारी, जानकी, कलावती, शिवकली के साथ अन्य महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर अभय सिंह, मोहनलाल, राकेश चन्द्र त्रिपाठी, तुफैल अहमद, लवकुश तिवारी, रामनिवास गुप्ता, रामगुलाम, सुजीत, बलराम के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment