बस्ती। पूर्व में पुलिस को चकमा देकर भागे, लोगों से एटीएम बदलकर फ्राड करने वाले अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त गाड़ी (सफारी) के साथ गिरफ्तार किया गया।
क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे थाना छावनी पुलिस व एसओजी टीम बस्ती द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र छावनी के हनुमानगंज तिराह से आगे पुलिया (विकमजोत) के पास से अभियुक्त बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह पुत्र राजप्रताप सिंह ग्राम करमचन्दपुर थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ उम्र करीब 29 वर्ष को एक अवैध तमन्चा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर ,एक टाटा सफारी कार , 1950 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।

No comments:
Post a Comment