<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 10, 2022

प्रमुख चौराहों को मतदाता जागरूकता हेतु सजायेगा व्यापार मण्डल

 - मतदाता जागरूकता की आकर्षक झाकी प्रस्तुत करने वाला प्रतिष्ठान होगा सम्मानित


बस्ती। जिले के 08 व्यापार मण्डल संगठनों द्वारा नगर पालिका के प्रमुख चौराहों को मतदाता जागरूकता हेतु सजाया जायेंगा। अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर और होर्डिंग लगवाया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल सभी सदस्य लोकतंत्र प्रहरी के रूप में जाने जायेंगे। उन्होने कहा कि जो प्रतिष्ठान बैनर, होर्डिंग लगवाते है वे बैनर, होर्डिंग में नीचे अपने प्रतिष्ठान का उल्लेख कर सकते है।  

उन्होने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपील किया कि 12 फरवरी को अमहट घाट पर दीपोत्सव, 20 फरवरी को स्पोर्ट स्टेडियम में मतदाता जागरूकता मेला तथा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम जैसे-मशाल जुलूस, कैण्डिल मार्च, स्कूटी रैली, दिव्यांगजन ट्राइसाईकिल रैली में बढ-चढ कर हिस्सा ले तथा आवश्यक सहयोग करें।  

उन्होने ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को निर्देशित किया कि तिथिवार कार्यक्रम का रोस्टर जारी करके व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करें। 20 फरवरी को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता मेला में उद्यमीगण मतदाता को प्रेरित करने वाले स्टाल लगाकर अपनी नयी तकनीक से आगन्तुको में संदेश प्रेषित करने का कार्य करें। अपने प्रतिष्ठान/दुकान पर 03 मार्च को होने वाले मतदान के लिए स्टीकर, बैनर, पोस्टर तथा साज-सज्जा के माध्यम से ग्राहको में संदेश देने का प्रयत्न करें, जिससे नगरीय क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकें।

उन्होने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को एक कमेटी के द्वारा निरीक्षण किया जायेंगा और जो प्रतिष्ठान मतदाता जागरूकता की आकर्षक झाकी प्रस्तुत करेंगा, उसको सम्मानित भी किया जायेंगा। उन्होने कहा कि सभी मिठाई विक्रता मिठाई के डब्बो पर मतदाता जागरूकता का स्टीकर लगाये। दुकान, बाजार, चौराहो की साज-सज्जा करें।

उन्होने बताया कि मतदाता जागरूकता के संबंध में सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए उसे शार्ट वीडियों, गु्रप सेल्फी या सिंगिल सेल्फी लेकर @dmbasti   ट्विटर एकाउण्ट पर पोस्ट करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, स्वीप आईकान डा. श्रेया, आशीष श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र  शुक्ला, जयेश सिंह मुन्ना, सत्या पाण्डेय, अजय सिंह, एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे, डीएसओ सत्यवीर सिंह, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान तथा उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages