<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 15, 2021

आत्मनिर्भर भारत का रास्ता कृषि और ग्रामीण क्षेत्र से होकर जाता है- नितिन गडकरी

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में सोचे और हमें सुझाव दें शिक्षाविद : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विमर्श के लिए तीन दिवसीय कान्फ्रेंस एवं नेशनल एक्सपो 'सार्थक EduVision 2021का शुभारम्भ



भोपाल  भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विमर्श के लिए आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कान्फ्रेंस एवं नेशनल एक्सपो 'सार्थक EduVision 2021के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क निर्माण मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का रास्ता कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से होकर जाता है। विकास के लिए शिक्षा संस्थान देश की आवश्यकता के अनुरूप तकनीक और समाधान उपलब्ध कराएं और समस्यायों के समाधान के लिए काम करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे देश में ज्ञान का भंडार है। भावी पीढ़ी को बहुत ज्ञान प्रदान करें लेकिन नया भी सोचे और व्यवहारिक शोध करें।

भारतीय शिक्षा मंडल द्वारा उच्च शिक्षा अनुदान आयोगराजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं देश की अन्य संस्थाओं के सहयोग से आत्मनिर्भर भारत केलिए सार्थक शिक्षा पर मंथन के लिए आयोजित इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस एवम नेशनल एक्सपो EduVision2021 के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि आर्थिक विकास तो आवश्यक है लेकिन इसके साथ मूल्यों का विकास भी करना है। हम दुनिया से अच्छी तकनीक लाएंगेलेकिन अपनी भारतीयता को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कई आयाम हैंजिसमें प्राचीन से लेकर वैज्ञानिक शिक्षा तक को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के उद्देश्यज्ञान देनाकौशल विकास देना और नागरिकता के संस्कार देना है। भारत की माटी में वर्षों से यह उद्देश्य शामिल है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण पूर्व प्राथमिक शिक्षा देने के लिए 9000 स्कूल खोलने जा रही है। आत्मनिर्भर भारत के अभियान में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को लेकर योजना बनाई है जिसमें अधोसंरचनाशिक्षास्वास्थ्यसुशासन और रोजगार एवं अर्थव्यवस्था को शामिल किया गया है। उन्होंने शिक्षा जगत से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में भी सोचे और हमें सुझाव दें।

इससे पूर्व आयोजन के उद्घाटन सत्र का आरंभ वैदिक मंत्र उच्चारण एवं स्वस्तिगान के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादवखेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. यशोधरा राजेस्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार संस्कृति मंत्रीसुश्री ऊषा ठाकुर समेत कई मंत्रीगणअखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष श्री अनिल सहस्त्रबुद्धेउच्च शिक्षा अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंहराजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुनील कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन भारतीय शिक्षण मंडल के महामंत्री श्री उमाशंकर पचौरी ने किया। इस अवसर पर गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया।

सोमवार से इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से आये लगभग 200 शिक्षाविदकुलपति एवं विभिन्न उत्कृष्ट संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। देशभर के कई उत्कृष्ट संस्थान द्वारा नेशनल एक्सपो में अपनी उपलब्धियों और नवाचार की प्रदर्शनी भी लगाई गई है जोकि सुबह 10:30 बजे से सभी के लिए उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम का संचालन भारतीय शिक्षण मंडल के महामंत्री उमाशंकर पचौरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील गुप्ता ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages