- इस प्रकरण को लेकर एसपी से मिले नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय
- एसपी ने दिया आश्वासन आगे से रखा जायेगा इसका ध्यानभावेष पाण्डेय
बस्ती। पुलिस द्वारा लगातार एन्टी रोमियो अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत चौराहों पर पुलिस द्वारा युवाओं की तस्वीरें “संदिग्ध की चेकिंग“ लिखते हुए पोस्ट की जा रही थीं, जिस से बहुत से नौजवानों की तस्वीरें संदिग्ध के रूप में सार्वजनिक हो रही थीं।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय से युवाओं ने मिलकर इस मामले में मदद की अपेक्षा की। भावेष कुमार पाण्डेय ने युवाओं की बात को समझा और बस्ती के पुलिस अधीक्षक से मिलकर युवाओं के विषय को रखते हुए कहा कि इस तरीके से एंटी रोमियो अभियान के तहत मासूम युवाओं को संदिग्ध बता कर उनकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना उनकी निजता का हनन है और अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है, ऐसे में युवा हतोत्साहित हो रहा है और उसके मन मस्तिष्क में पुलिस की छवि अच्छी नहीं बन रही है इसलिए हमें बिना किसी आधार के युवाओं को संदिग्ध नहीं बताना चाहिए और उनकी फोटो सार्वजनिक रूप से नहीं पोस्ट करनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने इस सुझाव का स्वागत किया और उन्होंने आगे इस तरह किसी भी घटना के ना होने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment