<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 23, 2021

24 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन



- 23 मार्च तक करें आवेदन

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर सहायक निदेशक सेवायोजन पद्मवीर कृष्ण ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने हेतु जनपद अयोध्या में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन, अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में 24 मार्च, 2021 को एक द्विवसीय रोजगार मेलें का आयोजन खण्ड विकास कार्यालय परिसर, मसौधा, अयोध्या में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिंग्स लिमिटेड, गाजियाबाद द्वारा नीम ट्रेनी पद हेतु चयन किया जायेगा। इस रोजगार मेले में ऐसे अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट, कद 5 फिट 3 इंच एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष हो, प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.inपर पंजीयन कराकर अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से अपनी योग्यता के अनुरूप मेला आई0डी0- 4079 पर 23 मार्च की अपरान्ह 4ः00 बजे तक आवेदन अवश्य कर दें। कम्पनी का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। महिंलाये पात्र नही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages