150 लीटर नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब, 5 किलो यूरिया, 2 किलो नौसादर, 1 किलो फिटकीरी व शराब बनाने के उपकरण के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर (गगहा)। जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक बासगाव के नेतृत्व मे गगहा थानाध्यक्ष राजप्रकाश सिंह मय हमराह उ0नि0 प्रधान यादव,उ0नि0 कुँवर गौरव सिंह,उ0नि0 कमलेन्द्र सिंह,का0 विजय यादव व का0 विनीत यादव व का0 दीपू कुवर मय वाहन चेकिग पर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि बाउपार के पास शत्रुजीत सिंह के भट्ठे पर कुछ व्यक्ति टीन शेड में नाजायज देशी कच्ची शराब बना रहे है मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस वाले चारो तरफ से घेर कर नजदीक पहुचकर, छिपकर देखे तो चार व्यक्ति मौजूद है पहला भट्ठी पर लकडी लगा कर आग तेज कर रहा था, एक व्यक्ति भट्ठी पर रखी पतीली में कुछ डाल रहा था , एक व्यक्ति थैली में लहन निकाल कर पतीली में डाल रहा था यह पूर्ण विश्वास होने पर कि उक्त लोग अवैध कच्ची देशी शराब ही बना रहे। हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर चारों व्यक्तियों को घेर घार कर मौके पर ही पकड लिये पकडे गये व्यक्तियों का बारी बारी से नाम पता पूछा गया तो क्रमशः मंगरा उरांव पुत्र बुधवा उरांव निवासी ग्राम सेमरटोली थाना गुमला जिला गुमला झारखण्ड , राजेश उरांव पुत्र स्व0सोमरा उराव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम जामरे थाना लोहरदग्गा जनपद लोहरदग्गा झारखण्ड , महावीर उराव पुत्र कोमा उराव निवासी ग्राम चोंदरी थाना घाघरा जनपद गुमला झारखण्ड , आम उर्फ आय पुत्र सोखू निवासी ग्राम नागर थाना सिरसै जनपद गुमला झारखण्ड बताये । पकड़े गये व्यक्तियों से एक साथ अलग अलग पूछा गया तो सभी ने एक स्वर में गलती की माफी मांगते हुए बताया कि साहब हम लोग भट्ठे के मालिक शत्रुजीत सिंह पुत्र स्व0 किशुन सिंह निवासी हटवा थाना गगहा जनपद गोरखपुर व भट्ठे के मुंशी रमेश श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात निवासी मंझरिया थाना गगहा गोरखपुर के कहने पर व उनकी निगरानी में अवैध कच्ची शराब बनाते है।
No comments:
Post a Comment