<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 10, 2019

मण्डलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। आयुक्त बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा, डुमरियागंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आयुक्त के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा राय, उपजिलाधिकारी त्रिभुवन भी उपस्थित थे। 

आयुक्त बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पंजीकरण कक्ष, पैथालॉजी लैब, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, मिनी पी0आई0सी0यू0, ओ0पी0डी0 को देखा गया। इसके पश्चात आयुक्त अनिल कुमार सागर द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की सभी विन्दुओं की समीक्षा की गयी। श्री सागर ने संबधित अधिकारीयों को निर्देश दिया कि माइक्रो प्लान बनाकर टीकाकरण कराये। गर्भवती महिलाओं का प्रत्येक घर-घर जाकर पंजीकरण कराये जाने का निर्देश दिया गया। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाकर उसे वितरण कराये जाने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात एम्बुलेंस की स्थिति को देखा गया। 

इसके पश्चात आयुक्त श्री सागर द्वारा विकास खण्ड कार्यालय डुमरियागंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरन कार्यालय के सभी पटलों को देखा गया। इसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज के कक्ष में आयुक्त द्वारा शासन द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी। श्री सागर ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार/भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ गरीबो तक पहुॅचाये। 

इसके पश्चात आयुक्त ने अस्थायी गौशाला मेहदानी विकास खण्ड इटवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती श्री अनिल कुमार सागर ने संबधित अधिकारियें को निर्देश दिया कि पशुओ के लिए हरा चारा, पानी भूसा तथा पशुओं को ठंड से बचने लिए उचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। राप्ती नगर मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया तथा कस्बे में पैदल गस्त किया गया। आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह आदि की उपस्थिति रही। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages