गोरखपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नारायण क्लीनिक मांगरीश वेलफेयर व राष्ट्रीय सेवा परिषद द्वारा अस्थमा (दमा ) एवं श्वास रोग के सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क परीक्षण नारायण क्लिनिक, दाऊदपुर चौराहा, नहर रोड पर (निःशुल्क स्वाथ्य शिविर) पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध फिजिशियन चिकित्सक डा0 ( मेजर) अमित कुमार श्रीवास्तव व उनकी कुशल टीम द्वारा किया गया। 165 पुरुषों एवं महिलाओं में सम्बन्धी सभी परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परार्मश , परीक्षण एवं दवाएॅं निःशुल्क उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया। शिविर का उद्घाटन के यम लाल श्रीवास्तव व दुर्गा प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या काफी गम्भीर हो चुकी है जिस पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से हम सभी द्वारा ऐसे निशुल्क शिविरो का आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक है। निःशुल्क इलाज देना भी पुनीत कार्य है शिविरों से जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिलता है, उन्होंने लोगों से इस शिविरो से लाभान्वित होने की पूरी उम्मीद जतायी।
डॉक्टर मेजर अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज अनेक रोगों की चपेट में आकर देश के अधिकांश लोग तमाम परेशानियों का सामना कर रहे हैं। महंगी दवाओं एवं अनेक जॉंचों की फीसें देने में वे असमर्थ रहते है। ऐसी स्थिति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समय-समय पर आयोजन किया जाना निश्चित रूप से उपयोगी कदम है। हम ऐसे शिविरों को भविष्य में विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगाने का प्रयास है जिससे अधिक से अधिक लोगों को लोगों को लाभान्वित किया जा सके। इसी क्रम में वेलफेयर के ई0 संजीत कुमार ने कहा कि आज के शिविर में जिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएॅं ली गयी हैं वे चिकित्सा के क्षेत्र में काफी योगदान कर रहे हैं। उनके इस योगदान को ध्यान में रखते हुए ही शिविर में उनका सहयोग लिया गया है।उन्होंने सभी लाभार्थियों के शीघ्र रोगमुक्त होने की कामना की। अन्त में समाजसेवी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने निशुल्क शिविर में योगदान करने वाले चिकित्सकों तथा अन्य आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इंजीनियर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (सचिव मुख्य इंजीनियर सिगनल एंड टेलीकॉम पूर्वोत्तर रेलवे), डॉ मनोज कुमार (विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज), रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ पी.के. श्रीवास्तव, डॉक्टर श्री प्रकाश, डॉ0 सैय्यद इफ्तखारुल हक,ओम सिह,ं पकंज कुमार, शिवम् सिंह , आमिर हुसैन अंसारी, मोहम्मद हुसैन,सुदीप श्रीवास्तव, शिव प्रकाश पाण्डेय मो0 षोएब एडवोकेट,नीरजगुप्ता,आशुतोश पाण्डेय, मुकेश सिंह राजेश सिंह पंकज वर्मा मनीष चंद्र, मिर्जा अयूब बेग, नुसुरुल्ला वारसी आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment