<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 15, 2019

08 जनवरी ट्रेड यूनियनों की आम हड़ताल को लेकर बनाई रणनीति

बस्ती। केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों, श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संसोधन,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो के आने-पौने बेचे जाने के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 08 जनवरी को अखिल भारतीय हड़ताल के आवाहन के क्रम में स्थानीय विद्दयुत पेंशनर्स कर्मचारी संघ के ऑफिस में  एटक नेता कामरेड अशर्फीलाल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक में जनपद में हड़ताल को सफल बनायें जाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार को कारपोरेट परस्त बताते हुए उनके इशारे पर श्रमिक कानूनों को प्रभाव हीन बनाये जाने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि यह देश की संपत्ति और श्रमिको के बुनियादी अधिकारों को बचाये जाने का संघर्ष है।कहा कि अपने-अपने संस्थानों में हड़ताल के पश्चात श्रमिक अपनी-अपनी यूनियनों के नेतृत्व में स्थानीय राजकीय इंटर कालेज मैदान में इकठ्ठा हो कर जिलाधिकारी कार्यलय तक पदयात्रा करेंगे।वहां पहुच कर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेंगे। उससे पहले अपने संस्थानों में पर्चा ,गोष्ठी,गेटमीटिंग कर हड़ताल के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। और दिसंबर के अंत मे संयुक्त गोष्ठी किया जाएगा।


बैठक में अशर्फीलाल गुप्ता के साथ ही सीटू नेता कामरेड के के तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मस्तराम वर्मा ,राम अधार पाल, बिजली के कुर्बान अली, आशा कर्मचारी यूनियन की विमला देवी ,जगराम गौड़,आंगन वाड़ी कर्मचारी संघ के राधा पति पाठक,यूपीएमएसआरए के रणदीप माथुर, मिड-डे -मील के ध्रुव चंद, किसान नेता कामरेड रामगढ़ी चौधरी,बिजली के प्रेम प्रकाश राव ,कामरेड राम लौट, मोहम्मद जाकिर खान, डॉक्टर राम सुंदर राव, उर्मिला ,सीमा जैसवाल शामिल रहे।.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages