<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 15, 2019

मंत्री सतीश द्विवेदी और सांसद जगदम्बिका पाल ने किया कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारम्भ

सिद्धार्थनगर। 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव मेला का फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामकुमार कुॅवर , जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनता उपस्थित रही। 

कपिलवस्तु महोत्सव 2019 के उद्घाटन के पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक /अध्यापिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से सामूहिक मां सरस्वती वंदना का गायन किया गया। मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार, मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मा0 विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति एवं शिवपति इन्टर कालेज, शोहरतगढ़, के बच्चों द्वारा कपिलवस्तु गीत की प्रस्तुति की गयी। भागीरथी संस्कृत विद्यालय संस्कृत पाठशाला धेंसा के छात्राओं द्वारा महाबोधि शाक्य मुनि पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया।

  मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार, डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने उद्घाटन के पश्चात महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा जनपद सिद्धार्थनगर विकास की ओर अग्रसर है। यह जनपद भगवान बुद्ध के नाम से जाना जाता है भगवान बुद्ध शान्ंती के प्रतीक हैं। हमारा जनपद सिद्धार्थनगर अन्य जनपदों की तुलना में सांस्कृतिक एवं अन्य विधाओं में यहां के बच्चें आगे जा रहे है। इसका श्रेय कपिलवस्तु महोत्सव के कार्यक्रमों के आयोजन में भागीदारी से हो रहा है। मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार, डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस में पंहुचाने का इस कपिलवस्तु महोत्सव 2019 के आयोजन का यही उद्देश्य है। उ0प्र0 सरकार ने ढ़ाई साल में जनपद में मेडिकल कालेज, राजकीय महाविद्यालय, पांच नयी नगर पंचायतें, फायर स्टेशन, आई0टी0आई0 कालेज आदि दिया है। जिससे जनपद के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा का समुचित लाभ मिल सके। मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव 2019 के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की अपनी शुभकामनायें दी। 

अन्त में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कपिलवस्तु महोत्सव 2019 के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी  जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया तथा साथ ही साथ सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए किये गये कठिन परिश्रमों की सराहना करते हुए सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट किया गया तथा सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कपिलवस्तु महोत्सव 2019 आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रमों को देखे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages