वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
सिद्धार्थनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पद पर पदोन्नति मिलने के अवसर पर अतिरिक्त स्टार लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
डॉ. अभिषेक महाजन को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, अनुशासित कार्यशैली एवं प्रभावी नेतृत्व क्षमता के फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर बस्ती परिक्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक, बस्ती द्वारा उन्हें एक अतिरिक्त स्टार (श्वेत धातु) लगाकर सम्मानित किया गया।
डीआईजी बस्ती ने उनके उज्ज्वल भविष्य, सफल कार्यकाल तथा निरंतर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. महाजन की पदोन्नति से परिक्षेत्र में पुलिसिंग को और मजबूती मिलेगी।
यह पदोन्नति जनपद सिद्धार्थनगर सहित सम्पूर्ण बस्ती परिक्षेत्र के लिए गौरव का विषय मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment