<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 29, 2025

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न


बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल के अन्तर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं और निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में पीएम सूर्य घर योजना, जल निगम, नियोजन, पंचायतीराज, पंचम वित्त आयोग, पर्यटन, लोकनिर्माण, लोक शिकायत, यू.पी.सी.एल.डी.ए.एफ., कृषि और सहकारिता सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन परियोजनाओं की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, उनके लिए संबंधित अधिकारी अत्यंत शीघ्र प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन फिल्ड में जाकर किया जाए और अपूर्ण परियोजनाओं को जल्द पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम होने पर मण्डलायुक्त ने जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया। कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को खाद वितरण में पारदर्शिता और शिकायतों से बचाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी, सिंचाई अधिकारी, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग एवं अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages