<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 22, 2025

मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

बस्ती। मनरेगा का नाम बदलकर ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ (वीबीजीआरएमजी) किए जाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से नाम बदलने की राजनीति बंद करने और मनरेगा को पूर्व की भांति लागू करने की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केवल योजनाओं के नाम बदलने और देश के आर्थिक संसाधनों को चहेते पूंजीपतियों को सौंपने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को महात्मा गांधी से सम्मान होता तो मनरेगा का नाम बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने आशंका जताई कि जिस तरह योजनाओं से महापुरुषों के नाम हटाए जा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब नोटों से भी महात्मा गांधी का नाम हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए वरदान रही है और इसे पुनः उसी स्वरूप में लागू किया जाना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत में खोट है, जिसका जवाब समय आने पर जनता देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर महापुरुषों के नाम बदल रही है और गरीबों व मजदूरों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है ताकि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा सके। नई योजना को उन्होंने मजदूर विरोधी बताया।
कांग्रेस नेताओं डॉ. वाहिद अली सिद्दीकी, संदीप श्रीवास्तव, गिरजेश पाल, शौकत अली नन्हू, अनिल भारती व साधूसरन आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने केवल नाम ही नहीं बदला, बल्कि काम के अधिकार की गारंटी देने वाले इस कानून में शर्तें जोड़कर केंद्र का नियंत्रण बढ़ा दिया है, जो राज्यों और मजदूरों दोनों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को निजी खेतों में मजदूरी के लिए मजबूर करना कल्याण नहीं, बल्कि मजदूरों की सप्लाई करना है, जिससे उनकी आय, इच्छा और सम्मान छिनता है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि मजदूरों के अधिकारों को सीमित करने वाली इस गरीब विरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस गांव-गांव जन जागरण अभियान चलाएगी।
प्रदर्शन में महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, राम धीरज चौधरी, प्रताप नारायण मिश्र, अमर बहादुर शुक्ल ‘तप्पे बाबा’, अनूप पाठक, राहुल चौधरी, लालजीत पहलवान, रविन्द्र सिंह राजन, राम बचन भारती, अतीउल्ला सिद्दीकी, सलाहुद्दीन, दुर्गेश चौधरी, मनीष दूबे, जमील अहमद कादरी, अशरफ अली, आनंद निषाद सहित कांग्रेस के अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages