संतकबीरनगर। बढ़ते कुहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कम होती दृश्यता को देखते हुए यातायात सुरक्षा के मद्देनज़र यातायात पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी यातायात परमहंस व अन्य यातायात कर्मियों की टीम ने एनएच पर नेदुला चौराहे से सरैया बाईपास तक अवैध कटों को बैरियर लगाकर बंद कराया। साथ ही सड़क किनारे बढ़ी हुई झाड़ियों को कटवाया गया एवं साइन बोर्डों की सफाई कराई गई, जिससे चालकों को मार्ग स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके।
अभियान के दौरान यातायात टीम द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। भारी वाहनों एवं ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसके अलावा नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठाने, बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा ओवरस्पीड से बचने के लिए समझाया गया।
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की कि वे स्वयं तथा अपने परिवार, रिश्तेदारों व आसपास के लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

No comments:
Post a Comment