संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 01 वांछित अभियुक्त एवं 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने मु0अ0सं0 1105/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 115(2), 352, 351(3), 127(2), 131 बीएनएस एवं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त आफताब पुत्र शहंशाह, निवासी मुरादपुर, थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती तथा एक बाल अपचारी को भुवरिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, 26 नवम्बर 2025 को वादी आकाश कुमार पुत्र विजय कुमार, निवासी धर्मपुरा, थाना कोतवाली खलीलाबाद ने तहरीर देकर बताया कि 25 नवम्बर 2025 को वह अपने साथी नागेन्द्र कुमार के साथ मोटरसाइकिल से खलीलाबाद दवा लेने जा रहा था। महुआडाड चौराहा (गरथवलिया) के पास गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों ने आकाश कुमार व नागेन्द्र कुमार के साथ मारपीट की तथा पास स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर कार्यरत वादी के छोटे भाई को भी बेरहमी से पीटा।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना से संबंधित दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष वांछित अभियुक्त व बाल अपचारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय रवाना कर दिया।

No comments:
Post a Comment