बस्ती। घने कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह और मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव की मांग किया है।
ज्ञापन सौंपते हुए जिला मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण अंचलों में कोहरे और ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। कोहरे और ठंड की वजह से बच्चे भी विद्यालय में देरी से आ रहे हैं तथा उनकी संख्या भी निरंतर घटती ही जा रही है। जिसको देखते से विद्यालय का समय सुबह 10 बजे से किया जाय। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव और जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र ने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों की प्रणति उनके निवास स्थल से काफी दूर है जिससे उनको विद्यालय आने-जाने में भी अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए बच्चों और शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए विद्यालय के समय परिवर्तन का आदेश तत्काल जारी किया जाय। कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण अगल-बगल के जिलों में भी विद्यालय के समय का परिवर्तन कर दिया गया है।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से प्रवीण श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, शिवप्रकाश सिंह, बब्बन पाण्डेय, संजय यादव, शेषनाथ यादव, मंगला मौर्य, हरेंद्र यादव, संदीप यादव, शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment