बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई का अधिवेशन और पदाधिकारियों का चुनाव 26 दिसम्बर को बीएसए कार्यालय परिसर में होगा। जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने कहा कि यह अधिवेशन विकास क्षेत्र परशुरामपुर की अस्मिता से जुड़ा है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर भाग लें और चुनाव को सफल बनाएं।
जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि परशुरामपुर के साथियों का आशीर्वाद हमेशा संगठन की ताकत रहा है, इस बार भी सभी शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ला ने कहा कि यह अवसर तीन साल में एक बार आता है, इसलिए सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
विशेष रूप से बस्ती के लिए गौरव की बात यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद 26 दिसम्बर को बस्ती आ रहे हैं। संघ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
बैठक में विकास क्षेत्र परशुरामपुर के संरक्षक सतीश शंकर शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र दुबे, जिला कार्य समिति एवं क्षेत्रीय मंत्री सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया और अधिवेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment