<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 3, 2025

खलीलाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी की 05 घटनाओं का खुलासा


संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02/03 दिसम्बर 2025 की रात अजगईवा घाट पुल के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोरी की पाँच घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त अविनाश चौरसिया पुत्र विजय चौरसिया निवासी बरईटोला, थाना कोतवाली खलीलाबाद को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा नगद करीब 60,000 रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में अभियुक्त के विरुद्ध 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा धारा 207 एमवी एक्ट के तहत अपाचे मोटरसाइकिल सीज की गई।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता है। उसने बताया कि उसके पास से बरामद सामान पिछली पाँच चोरियों से प्राप्त हुआ है। उसने लगभग डेढ़ माह पूर्व पटखौली गांव में एक घर से जेवर व नकदी चोरी की थी, जिसे उसने राह चलते व्यक्तियों को बेच दिया था। गोला बाजार स्थित छाबड़ा की जूते-चप्पल की दुकान के गल्ले से 3300 रुपये सहित कैमरे का डीवीआर चोरी किया था। इसके बाद मीरगंज के एक घर का खिड़की तोड़कर जेवर चोरी किए थे। बाबा ट्रेडिंग कम्पनी, इंडस्ट्रियल एरिया से 5230 रुपये और कैमरे का डीवीआर चोरी किया था। 30 नवम्बर 2025 को उसने गोला बाजार में रुगटा की थोक गल्ले की दुकान से 32,500 रुपये एवं कैमरे की मशीन चोरी की थी।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई से लगातार हो रही चोरियों का खुलासा हुआ है और अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages