बस्ती। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को सुभासपा विधायक दूधराम ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश को सबसे मजबूत संविधान दिया है, जिसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
पाण्डेय बाजार स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक दूधराम ने कहा कि संविधान में मौलिक अधिकार, कर्तव्य, लोकतांत्रिक मूल्य और नागरिकों की जिम्मेदारियों का वर्णन देशवासियों को शक्ति और मार्गदर्शन देता है। उन्होंने बताया कि संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया और यह 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ। हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
विधायक ने कहा कि भारत का संविधान देश को एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है और यह हम सबकी बड़ी पूंजी है।
कार्यक्रम में यदुराम यादव, पवन चौधरी, गिरजेश भारती, सुरेश चंद्र, उमेश चौधरी, राकेश चौधरी, दिलीप चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, जीतन चौधरी, फूलचंद श्रीवास्तव, नासिर चौधरी और धर्मवीर चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment