बस्ती। यातायात माह नवंबर के उपलक्ष्य में प्रभारी यातायात मय टीम एवं जनपद के सभी थानों/चौकियों द्वारा विभिन्न चौराहों व तिराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 756 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 8,34,500 का चालान किया गया।
चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए जागरूक भी किया गया।
अभियान में प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी, टीएसआई सूर्य नारायण शुक्ला, टीएसआई सुरेश राजभर, टीएसआई नन्हेलाल, कांस्टेबल कृष्णानंद पाण्डेय, कांस्टेबल चंद्रजीत यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment