गोरखपुर। दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए रिकॉर्ड संख्या में पूजा स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं, वहीं भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है।
अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने हेतु लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, छपरा, सीवान और बनारस स्टेशनों पर 19 से 31 अक्टूबर 2025 तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इसके अलावा स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
गोरखपुर एवं छपरा स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन पर लगभग 2500 वर्गमीटर क्षेत्र में पांच होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं, जिनमें लगभग 2000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। यहां प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग, उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, हेल्प डेस्क और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार छपरा स्टेशन पर दो होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।
त्योहारों के दौरान गोरखपुर, लखनऊ, बनारस और छपरा स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की अतिरिक्त तैनाती की गई है। प्लेटफार्म, सीढ़ियों और एफओबी पर यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से प्रवेश दिलाया जा रहा है। सुरक्षा नियंत्रण कक्षों के माध्यम से 24×7 निगरानी रखी जा रही है, जबकि लाउडहेलर व पीए सिस्टम से यात्रियों को लगातार सुरक्षा व सतर्कता संबंधी घोषणाएं की जा रही हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सहयोग बनाए रखें और यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल को दें।
.jpg)
No comments:
Post a Comment