अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि वह यहां रामदास इलाके में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सम्मानित करने के मामले की जांच चल रही है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि रामदास स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सिरोपा भेंट किए जाने की घटना की जाँच चल रही है।
धामी ने स्पष्ट किया कि एसजीपीसी की अंतरिम समिति के निर्णय के अनुसार, गुरुद्वारों के गर्भगृह में राजनीतिक नेताओं या तथाकथित ‘‘विशेष व्यक्तियों’’ को सिरोपा भेंट करने पर स्पष्ट प्रतिबंध है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह सम्मान केवल धार्मिक हस्तियों, रागी सिंहों और सिख महापुरुषों के लिए ही आरक्षित है। धामी ने कहा, ‘‘बाबा बुड्ढा साहिब में जो कुछ हुआ, उसकी पूरी जाँच शुरू कर दी गई है। कल तक पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
- गुरुद्वारे में राहुल गांधी को सिरोपा पर बवाल
राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत करने के लिए पंजाब के दौरे पर थे। घोनेवाल गांव का दौरा करने के बाद गांधी ने अमृतसर के रामदास क्षेत्र में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में मत्था टेका। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रामदास स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब के दर्शन के दौरान सिरपाओ (सम्मान का वस्त्र) भेंट किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया।
- राहुल गांधी को सिरोपा पर एसजीपीसी सख्त, रिपोर्ट तलब
इस कदम पर सिख नेतृत्व ने आपत्ति जताई है, क्योंकि यह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के उस प्रस्ताव के विरुद्ध है जिसमें गुरुद्वारों के अंदर राजनीतिक नेताओं का सम्मान करने पर रोक लगाई गई है। अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी कड़ी आपत्ति जताई और गांधी परिवार से उनके जुड़ाव का हवाला देते हुए राहुल गांधी को सम्मानित करने के फैसले पर सवाल उठाया।
No comments:
Post a Comment