<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 18, 2025

सपा द्वारा पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनके पुण्यतिथि पर किया गया याद

- बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवनवृत्त से प्रेरणा लेनी होगी : महेन्द्रनाथ यादव 

बस्ती। गुरूवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनके पुण्यतिथि पर याद किया। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबू शिवदयाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवनवृत्त से प्रेरणा लेनी होगी। उन्होने वंचितों, शोषितों और समाज के कमजोर लोगों को उनका हक दिलाने के लिये विपरीत हालातों में संघर्ष किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. रवि गोंड़ ‘बडकू’ ने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया अपने समय के कानूनविद, क्रन्तिकारी, समाज सुधारक, पिछड़ों, शोषितों के हित चिंतक थे। उन्होंने डॉ अम्बेडकर और कांशीराम के सानिध्य में रहकर वंचितों की लड़ाई लड़ी। वकालत के दौरान उन्होने कमजोर वर्गों को निःशुल्क न्याय दिलाने के लिये सेन्ट्रल लीगल एन्ड सोसायटी की स्थापना 1953 में की थी। अपने संसदीय काल में उन्होंने संविधान में संशोधन कराकर लोक अदालत का मार्ग प्रशस्त कराया। कहा कि बाबू शिवदयाल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि पी.डी.ए. को मजबूत करने के साथ ही समाजवादी पार्टी और विचारधारा को जन-जन में मजबूत किया जाय।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया ने पिछड़ों के आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान के लिये आजीवन संघर्ष किया। अपने जीवन काल में उन्होंने कई संगठन भी बनाये तथा कई बड़े सम्मेलन का आयोजन किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। नई पीढी को उनके योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिये।
सपा विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, राजेन्द्र चौरसिया, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, अरविन्द गोंड़, विजय विक्रम आर्य, गीता भारती, राजाराम यादव, मो. सलीम, अमित गोंड़, जमील अहमद, निजामुद्दीन, समीर चौधरी, जावेद पिन्डारी,  रामशंकर निराला, संजय गौतम, अखिलेश यादव, रामशंकर चौरसिया, शकुन्तला चौरसिया, मो. हारिश, पिन्टू चौरसिया, विपिन त्रिपाठी, अजय यादव, ज्ञानी चौरसिया, बैजनाथ चौरसिया, वृजेन्द्र जायसवाल, रामस्वारथ चौरसिया  आदि ने कहा कि शिव दयाल सिंह चौरसिया ने राष्ट्रीय स्तर पर तमाम जरूरतमंद गरीबों, दलितों ,शोषित समस्त पिछड़े वर्गों को सामाजिक,आर्थिक,शैक्षिक और राजनैतिक रूप से जागरूक करने का कार्य किया। 1929 में श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी ने “बैकवर्ड क्लासेस लीग” की स्थापना की। 18 सितम्बर 1995 को श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी हमेशा हमेशा के लिए चिरनिद्रा में सो गये। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पुण्य तिथि पर शिव दयाल सिंह चौरसिया को नमन् करने वालों में अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, गुलाब सोनकर, मो. सज्जू, महेश चौधरी, जीत बहादुर, रामजीत यादव, चन्द्रहास यादव, रामजग चौरसिया, मो. हाशिम, जोखूलाल यादव, मो. इरशाद, भोला पाण्डेय, अरविन्द चौरसिया, बलवन्त यादव, जमील अहमद, लालमन, मधुबन यादव, राजू सिंह, गुलाम गौस, मनोज यादव, राजेन्द्र यादव, इरशाद अहमद, मुरलीधर पाण्डेय, राजाराम यादव मुंशी, मो. युनूस, कैश मोहम्मद, राहुल सिंह, नितराम चौधरी, राजू गोड़, घनश्याम यादव, प्रवीण पाठक, रामचन्दर यादव, फौजदार यादव, अरविन्द यादव, मो. उमर, सुरेश यादव, राजेश पटेल, मदन मोहन यादव, कल्लू मोदनवाल, लक्ष्मण चौरसिया  के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages