<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 8, 2025

हरिशंकरी प्राणवायु का मुख्य स्रोत, इसके रोपड़ से बढ़ेगा आक्सीजन, बचेंगे पक्षी - ओम प्रकाश आर्य


मुंडेरवा। भारत सरकार द्वारा लोक भारती के माध्यम से ग्राम पंचायत और नगर पालिका और नगर पंचायत वार्ड के स्तर पर हरिशंकरी पौधों के रोपण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ग्राम नगर पंचायत मुंडेरवा में लोक भारती के सह जिला संयोजक और आर्य समाज के प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि हरिशंकरी पौधे 500 वर्षों तक लगातार आम जनमानस को ऑक्सीजन, दुर्लभ पक्षियों को बसेरा और उन्हें भोजन प्रदान करते रहेंगे। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जब हम नहीं होंगे तब भी हमारे लगाए गए वृक्ष पर्यावरण संतुलन में अपना सहयोग देने के लिए खड़े होंगे। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत मुड़ेरवा ने अतिथियों का सम्मान करते हुए हर वार्ड में वृक्षारोपण का आश्वासन दिया। अधिशाषी अधिकारी कीर्ति सिंह ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने जीवनदायिनी नदियों, वृक्षों, पौधों और लताओं आदि को पूजकर उनके प्रति श्रद्धा समर्पण और आदर का भाव भर चुके हैं तभी हम आज तक बरगद, पीपल, पाकड़, नीम, गिलोय, तुलसी, बरियार आदि को पूजते हुए उन्हें सुरक्षित और संरक्षित रखते हैं। हरिशंकरी को लगाना हमारी जिम्मेदारी है और हम उसे मिलकर पूरा करेंगे। योगाचार्य गरुण ध्वज पाण्डेय सह संयोजक लोक भारती ने बताया कि वृक्ष हमे बिना भेदभाव के अपनी छाया,फूल, फल और औषधियां प्रदान करते हैं और ईश्वर ने हमारी मूलभूत आवश्यकता जैसे हवा, पानी, आग, आदि की पूर्ति निःशुल्क की है तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम इसे शुद्ध रखते हुए इसे बढ़ाने का प्रयत्न करते रहें। तभी हम कर्जमुक्त हो सकते हैं।
इस अवसर पर बजरंगी चंद्र मोहन भट्ट राम प्रकाश मिश्रा कृष्ण लाल अग्रहरि सुनील चौधरी मनीराम आलोक नाथ वर्मा सचिन चौधरी अब्दुल वहाब आलोक कुमार चौधरी राधेश्याम पाल शत्रुघ्न चौधरी प्रमिला देवी पंकज मणि त्रिपाठी अंकित कुमार श्रीवास्तव आलोक रंजन त्रिपाठी सचिन चौधरी अभिषेक शुक्ला आंगनबाड़ी रोशनी सोनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी शिवम भट्ट सहित नगर के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages