अयोध्या। रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में रामपुर हलवारा स्थित एच.आर. पैलेस में विशाल रक्तदान महोत्सव एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने किया। उन्होंने कहा कि—
“रक्तदान जीवनदान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं। रक्तदान से शरीर की क्षमता बढ़ती है और किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन मिलता है।”
श्री यादव ने इस महोत्सव के आयोजन पर फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता एवं संयोजक राजेश चौबे सहित पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मानवता की सच्ची सेवा है और समाज निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
महोत्सव में 22 राज्यों एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हजारों युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और एक मिसाल कायम की। कार्यक्रम स्थल पर रक्तदान के प्रति युवाओं का जोश देखते ही बनता था।
आयोजकों आकाश गुप्ता व राजेश चौबे ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि—
“रक्तदान राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। हमें गर्व है कि इतने बड़े पैमाने पर युवा इस महोत्सव से जुड़े हैं।” देवरिया जनपद से आए सिपाही सर्वेश त्रिपाठी ने कहा कि 32 साल में हम 17 बार रक्त दान कर चुके हैं और युवाओं से चाहते हैं कि वह भी रक्तदान करें।
बताते चलें कि 14 सितम्बर को इस रक्तदान महोत्सव में शामिल सभी रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment