बस्ती। शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी इनर व्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने शिक्षा दानियों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया । ज्ञातव्य है कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के निर्देशन में प्रतिवर्ष शिक्षा का दान देने वाले मनीषियों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में अध्यक्ष आनंद गोयल सचिव विवेक अग्रवाल साधना गोयल ने बताया कि गुरुजनों का सम्मान करके हम स्वयं सम्मानित हो रहे हैं साथ ही उन सभी शिक्षकों को स्मरण कर रहे हैं जिन्होंने हमें इस योग्य बनाया है।
कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि आज का दिन हम बस्ती वासियों के लिए बेहद खास है क्योंकि हमारा जनपद श्री राम के गुरु वशिष्ठ जी का जनपद है जो हर युग में गुरु शिष्य की परम्परा की व्याख्या कर रहा है। हम इसी गौरवशाली परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले ताइक्वांडो प्रशिक्षक संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार गुप्ता शिक्षक दीनबंधु महाविद्यालय तेनुवा बस्ती, रिहैब पल्स सोसायटी की नीलम मिश्रा, योगा गुरु सन्नों दुबे, डिंपल जायसवाल, तान्या गोयल शिक्षिका को अंग वस्त्र सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान से अभिभूत शिक्षिकाओं ने रोटरी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान बहुत बड़ी जिम्मेदारी है हम पूरे जीवन इस सम्मान की गरिमा बनाए रखेंगे ।
कार्यक्रम संयोजक अरुण एवं शालिनी भानीरामका ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि रोटरी का यह कार्यक्रम साश्चर्य के मिठास की कड़ी है।
इस अवसर पर रो हरबंश सिंह सचदेवा, डॉ के के सिंह, प्रमोद गाड़िया ,अरुण भानीरामका, महेंद्र सिंह, राजन गुप्ता, रामविनय पांडेय, मनोज अग्रवाल, पुनीत पाण्डेय, पंकज त्रिपाठी, मयंक गाड़िया, अंकित रुंगटा, सौरभ पांडे, राजेश कुमार, अतुल अरोड़ा, साधना गोयल, उमा अग्रवाल, सरिता रुंगटा, मीतू अरोड़ा, कला अग्रवाल, पारुल टिबडेवाल आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment