बस्ती। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने आज अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को ज्ञापन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से दिया।
संघ की प्रमुख माँगों में अगस्त 2025 माह का लंबित वेतन तत्काल निर्गत करना, एनएचएम आउटसोर्स कार्मिकों को निगम के आउटसोर्स कार्मिकों के समान लाभ प्रदान करना तथा निगम की तर्ज पर एनएचएम संविदा कार्मिकों हेतु स्थायी वेतन नीति बनाना शामिल रहा।
मंडल संयोजक संजय पाण्डेय ने कहा कि हमारी यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सभी संविदा कार्मिकों की है। सरकार को जल्द से जल्द स्थायी वेतन नीति बनानी होगी।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि लंबित वेतन के कारण कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि तुरंत भुगतान सुनिश्चित करें।
जिलाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि जब निगम के आउटसोर्स कार्मिकों को लाभ मिल रहे हैं तो एनएचएम के कार्मिकों के साथ भेदभाव क्यों? हमें भी समान लाभ मिलना चाहिए।
जिला महामंत्री जन्मेजय उपाध्याय ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों का पालन होना चाहिए। जब केंद्र स्तर पर
विसंगतियों को खत्म करने की बात कही जा चुकी है तो राज्य सरकार को भी उसी अनुरूप नीति बनानी चाहिए।
इस दौरान कमलेश कश्यप, महेंद्र शंकर, अखिलेश चतुर्वेदी, संदीप कुमार श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवास्तव, निरंकुश शुक्ला, मो आरिफ, गौहर अली, बृजेश यादव, मो सऊद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment