<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 18, 2025

पुण्यतिथि पर बाबू शिव दयाल सिंह को किया गया याद


बस्ती। गुरूवार को बड़े वन स्थित शारदा मैरेज हाल में बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया पूर्व राज्यसभा सांसद को उनकी पुण्यतिथि पर चौरसिया समाज द्वारा उन्हें याद करने के साथ ही उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर दास चौरसिया ने कहा कि सामाजिक न्याय, दलित पिछड़ों, शोषितों, के पुरोधा बैकवर्ड लीक के संस्थापक व लोक अदालत के जनक गरीबों के महानायक को लोग भूल गए अब हम सबको उनके बताए पद चिन्हों पर चलकर समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने की जरूरत है। देश में मौजूद सभी राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर हमारे समाज को पीछे छोड़ने का काम किया है। अब हम लोगों को जरूरत है। एक जुट होकर हुंकार भरने की जिससे हमारा समाज भी राजनीतिक, सामाजिक भागीदारी हासिल करे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कहा कि बदलते परिवेश में चौरसिया समाज को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक परिदृश्य, के लिए एक जुटता बनाए रखनी होगी
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम प्रसाद चौरसिया ने कहा कि बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया समाज के ऐसे पुरोधा रहे जिन्होंने जिन्होंने शिक्षा, पिछड़ापन, छुआ छूत व भेद भाव के सवालों को लेकर जीवन भर संघर्ष किया। कहा कि राजनीतिक भागीदारी और शिक्षा से ही समस्याओं का हल निकलेगा। अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में कोताही न करें। कार्यक्रम में चौरसिया समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में योगदान एवं स्थिति तथा राजनीतिक एकजुटता पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये।
कार्यक्रम को बैजनाथ चौरसिया, राज कुमार चौरसिया, जयराम जायसवाल, शिव कुमार चौरसिया, आलोक चौरसिया, काशी राम चौरसिया, मनीष चौरसिया ने संबोधित करते हुये कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह ने चौरसिया समाज को एक जुट करने की दिशा में जो कार्य किया उसे आगे बढाने की जरूरत है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि बदलते परिवेश में चौरसिया समाज को अपने राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक परिदृश्य के लिये एक जुटता बनाये रखनी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव कुमार चौरसिया ने  और संचालन अनिल कुमार चौरसिया ने किया। कहा कि बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया का योगदान सदैव याद किया जायेगा।  
बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करने वालों में मुख्य रूप से  आलोक चौरसिया, अमित चौरसिया, सुरेंद्र चौरसिया, अनिल चौरसिया, मयंक चौरसिया, रिंकू चौरसिया, आनंद किशोर चौरसिया, चंद्र प्रकाश चौरसिया, अनिल प्रजापति, राम नरेश चौहान, अखिलेश चौरसिया, विकास चौरसिया, श्याम नारायण चौरसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, किशोर कुमार गुप्ता, जगराम, हृदयराम चौरसिया, अमरनाथ के साथ ही बड़ी संख्या मंें लोग शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages