महादेवा (बस्ती)। ग्रापए के रुधौली तहसील के पत्रकारों की इस बैठक में संगठन के समस्त पदाधिकारी व सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक की अगुवाई जिला कार्यकारिणी की ओर से पधारे परशुराम वर्मा की उपस्थिति में शुरू हुई।
संगठन व पत्रकार हितों के संदर्भ में हुई इस बैठक में सबसे पहले उपस्थित हुए संगठन के संरक्षक डॉ. एस.के. सिंह द्वारा निकट भविष्य में होने वाली परिचर्चाओं व संगठन की मीटिंग में समय से उपस्थित होने पर जोर दिया गया। क्योंकि अक्सर संगठन के पत्रकारों की उपस्थित में लेट-लतीफ देखी जाती है।
जिला संगठन की ओर से उपस्थित संगठन मंत्री परशुराम वर्मा ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए संभावना जताई कि जल्द ही आगामी समय में जिले में भव्य ‘‘पत्रकार सम्मेलन’’ कराया जाएगा साथ ही संगठन के लोगों की मदद से एक मैगज़ीन/स्मारिका ‘‘अभिव्यक्ति’’ का अनावरण भी किया जाएगा।
बैठक में मुख्य बिंदु के रूप में, 16 सितंबर दिन मंगलवार को जिलाधिकारी बस्ती को संगठन द्वारा ज्ञापन दिए जाने की तैयार भी रहा, जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारियों के निर्देशों का पालन करने, समय से कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचने पर जोर दिया गया।
साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि रुधौली ग्रापए के समस्त पत्रकार एक साथ समय से पत्रकार हितों की मांग वाले ज्ञापन को देने के लिए उपस्थित रहेंगे।
बैठक में तय किया गया कि तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा की अगुवाई में रुधौली संगठन के समस्त पत्रकारों का स्थानीय सरकारी व अर्ध सरकारी निकायों के विभागों के अधिकारियों से परिचय कराया जाएगा, साथ ही संगठन के पत्रकारों की एक सूची तहसील, ब्लॉक, थाना आदि जगहों पर जमा की जाएगी। ताकि खबर के संकलन में संगठन के किसी भी पदाधिकारी व सदस्य को कोई अड़चन अथवा समस्या न हो।
तहसील अध्यक्ष, अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि, ‘‘16 तारीख़ को सुबह जिला अधिकारी कार्यालय पर समय से उपस्थित होने के लिए संगठन के सभी पत्रकार एकजुट रहें, और ज्ञापन देने के दौरान वहां जरूर मौजूद रहें।’’
इस मौके पर बैठक में मोहम्मद असलम सादा, सत्य प्रकाश बरनवाल, शंकर यादव, मोहित कसौधन, राजन चौधरी, नीरज कुमार चौधरी, रमेश, श्रवण कुमार पाण्डेय, गुंजेश्वरी प्रताप सिंह व संतोष कसौधन उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment