<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 19, 2025

जिला शांति समिति की बैठक पुलिस लाईन में हुई संपन्न


बस्ती। आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक पुलिस लाईन में संपन्न हुई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने सभी लोगों से मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने के लिए अपील किया। उन्होंने सभी नागरिकों को त्यौहार की बधाई देते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की भी अपील किया। उन्होंने स्वच्छता के संबंध में कहा कि साफ-सफाई हम सब की जिम्मेदारी है। बिजली की निर्बाध आपूर्ति, ढीले तारों को टाइट तथा लोकल फाल्ट तत्काल ठीक करने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया है। प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाने वाले रास्तों का सुदृढीकरण व समतलीकरण के लिए उन्होने पीडब्ल्यूडी व ईओ नगरपालिका विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के लिए सभी घाट पर गोताखोर, नाव की आवश्यक व्यवस्था समय से कर ली जाय। इसके साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
उन्होने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान समय का विशेष ध्यान रखा जाय। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जाय। आयोजकगण से कहा कि आने वाले आगन्तुको के दृष्टिगत सुरक्षा की सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होने बताया कि दुर्गा प्रतिमा स्थापना सुरक्षित स्थान पर करें ताकि ट्रैफिक बाधित न हो, आरती एवं पूजन के दौरान मुकम्मल सुरक्षा रखें ताकि आग लगने का खतरा न हो। इसके लिए प्रत्येक पांडाल में पानी एवं बालू की पर्याप्त व्यवस्था रखें। सड़क पर गड्ढा ना करें।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा पांडाल में ज्वलनशील सामग्री न रखी जाय। उन्होने यह भी कहा कि जो पांडाल लगाये जाते है, वह ट्रांसफार्मर के आस-पास न हों। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होने कहा कि प्रत्येक पांडाल में सुरक्षा के लिए वॉलिंटियर रात में भी तैनात किए जाएं। उन्होंने अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा किसी प्रकार की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है कि पांडाल तथा डीजे मानक के अनुसार ही संचालित किया जाय। शोभा यात्रा के दौरान समय का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होने यह भी कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जायेंगी। उन्होने बताया कि मानकविहीन आवाज पाई जाती है, तो डीजे संचालक के साथ-साथ दुर्गा मूर्ति आयोजन समिति के विरुद्ध भी एफआईआर कराई जाएगी। उन्होने कहा कि रावणदहन खुले मैदानों में किया जाय।  
एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि पांडाल में विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत समय से सभी आवश्यक तैयारिया कर ली जाय। उन्होने यह भी कहा कि आगजनी के सुरक्षा के दृष्टिगत बालू की भी व्यवस्था कर ली जाय। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, प्रतिकूल परिस्थिति आये तो पुलिस प्रशासन को तुरन्त बताये, जिससे समस्या का समय से निदान किया जा सकें। उन्होने यह भी कहा कि विसर्जन के समय करबद्ध तरीके से मूर्तिया निकाले जायें।
बैठक में सरदार जगबीर सिंह, डा. बी.के. वर्मा, प्रमोद ओझा सहित अन्य संभ्रांत नागरिका ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्र, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, हिमांशु कुमार, मनोज प्रकाश, सत्येन्द्र कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, थाना अध्यक्ष तथा समिति के सदस्य/नागरिक गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages