बस्ती। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्याे की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई, जिसमें तीनों जनपद के जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर0, संतकबीरनगर आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बस्ती सार्थक अग्रवाल, सिद्धार्थनगर बलराम सिंह, संत कबीर नगर जयकेश त्रिपाठी एवं मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्य में तेजी लायी जाय। मुख्यमंत्री आवास योजना में बस्ती की प्रगति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो सड़के खोदी गई हैं, उन्हें ठीक कराया जाए। उन्होने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि फैमिली आईडी की प्रगति, 15वां वित्त आयोग, पांचवा वित्त आयोग तथा पशुपालन विभाग की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि बरसात के कारण कार्य में प्रगति नहीं हो पा रहा है यथा सही अपेक्षित प्रगति प्राप्त कर ली जाएगी। समाज कल्याण श्रम एवं सेवायोजन की योजनाओं को भी सुचारू रूप से चलाई जाने की आवश्यकता है।
कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे फसलों के अच्छादन फर्टिलाइजर के संबंध में भी समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की किसानों को समस्या उत्पन्न न होने पाए, इसके अतिरिक्त समाज कल्याण के छात्रवृत्ति पोस्ट मैट्रिक प्री मैट्रिक के बच्चों को समय से उनके खातों में छात्रवृत्ति प्राप्त हो जाए, इससे छात्र, छात्राओं का आवेदन पोर्टल पर अपलोड करने के कड़े निर्देश दिए गए।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियों का तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उसे संबंधित विभाग को शीघ्रअतिशीघ्र हैण्डओवर किया जाय। उन्होने कहा कि आईजीआरएस के प्रकरणों को यथा शीघ्र निस्तारण कराया जाए, कोई भी प्रकरण डिफाल्टर कैटेगरी में ना आने पायें। सभी विभागों को विशेष रूप से इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है, सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यालय में समय से बैठकर शिकायतकर्ता को सुनकर उनको संतुष्ट किया जाए।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, संयुक्त कृषि निदेशक रामबचन राम, अधिक्षण अभियन्ता सिंचाई निर्माण रमेश प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता विद्युत रणजीत चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, डीपीआरओ धनश्याम सागर, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, वरिष्ट सहायक सुहेल अहमद सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment