<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 10, 2025

कमिश्नर से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल सौंपा ज्ञापन


गोरखपुर। राज कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल गोविन्द और मदन मुरारी शुक्ल की अगुआई में आज कमिश्नर महोदय के कार्यालय में उनका कार्य देख रहे अपर आयुक्त न्यायिक अजय कुमार राय से मुलाकात कर कमिश्नर महोदय को सम्बोधित कर्मचारियों की समस्याओं का ज्ञापन उन्हें सौंपा। अपर आयुक्त महोदय ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उसके निवारण का तत्काल आदेश दिया और साथ ही प्रतिनिधि मंडल से उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप सभी को कोई भी समस्या आती है तो आप निसंकोच हमसे मिलिए मैं उसका निस्तारण कराऊंगा।आज दिए गए ज्ञापन की समस्या यह है कि रिजेश कुमार श्रीवास्तव सिंचपाल जिलेदारी प्रथम हाटा जनपद देवरिया में कार्यरत है, जनवरी 2024 में इनका एक्सीडेंट हो गया था जिसमें इनके हाथ की एक उंगली कट गई तथा पैर की हड्डी टूट गई जिसके कारण पैर में रॉड पड़ा है। इस एक्सीडेंट में लगी गंभीर चोट के इलाज में इनका लगभग रू० 175000/ एक लाख पचहत्तर हजार रूपए खर्च हुए, इस घटना की जानकारी इन्होंने लिखित रूप से अपने कार्यालय को भी दिया था। तथा स्वस्थ्य होने के बाद इन्होंने अपना चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति का बिल कार्यालय को प्रेषित किया जिसे परीक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के पास जाना है लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड–2 देवरिया द्वारा उसे परीक्षण हेतु भेजा नहीं गया जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है जो कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। इस पर संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड–2 को आदेशित कर चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने का आदेश किया है।
इस अवसर पर गोविंद जी श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश सिंह,बंटी श्रीवास्तव, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, रामधनी पासवान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages