बस्ती। जनपद में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन कहीं न कहीं घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। इस समय पुलिस की गश्त बिल्कुल दिखाई नहीं दे रही है, जिसके कारण चोरों के हौसले और बुलंद हैं। लोग लगातार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। समिति संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि यदि पुलिस गश्त को सख़्ती से नहीं बढ़ाया गया तो आमजन की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी।
उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि जनपद में घूम रहे संदिग्ध एवं बाहरी व्यक्तियों की पहचान की जाए और उनकी जांच की जाए, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आम नागरिक दिन-प्रतिदिन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोरी की घटनाओं के चलते लोग घर से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह न केवल गश्त व्यवस्था को मजबूत करे बल्कि संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखे।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है पुलिस जल्द ही ठोस कदम उठाएगी और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बहाल करेगी।

No comments:
Post a Comment