<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 6, 2025

ईद- ए- मिलाद- उन-नबी पर निकला मोटरसाईकिल जुलूस

बस्ती। ईद- ए- मिलाद- उन-नबी के मौके पर रजा ए मुस्तफा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी कुसौरा बाजार  द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया  जिसकी अध्यक्षता अब्दुल रब  मोहम्मद नासिर खान मुमताज अली जिया उल हक ने किया। जुलूस कुसौरा बाजार होते हुए कलवारी के रास्ते गायघाट होते हुए कुदरहा के रास्ते लालगंज तक गया पुनः लालगंज से कुदरा होते हुए कलवारी के रास्ते नगर बाजार होते हुए बक्सर तक गया और बक्सर के बाद सीधे कुसौरा बाजार सभा में सम्मिलित हो गया।


कुसौरा बाजार में  आयोजित कार्यक्रम को  धार्मिक उलिमाओं ने संबोधित किया पैगंबर इस्लाम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला कहा उनके बताए हुए रास्ते पर हमें चलने की आवश्यकता है।
 मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना मुफ्ती अख्तर हुसैन मौलाना मोहम्मद फारूक अलीमी मौलाना मोहम्मद  सईद नूरानी मौलाना मोहम्मद हसन मौलाना अब्दुल हफीज एवं अन्य धार्मिक विद्वानों  ने संबोधित किया। कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने इंसानियत, दया, न्याय और सेवा का संदेश दिया था। यह दिन समाज में भाईचारा और मेल-जोल बढ़ाने का भी अवसर है।
कार्यक्रम में  सांसद रामप्रसाद चौधरी , विधायक दूधराम महेंद्र नाथ यादव, शिक्षक अंम्बिका पांडे , निजामुद्दीन, मोहम्मद नासिर खान विधायक प्रतिनिधि इरशाद अहमद खान मोहम्मद शमीम खानडा. किताबुल्लाह, अब्दुल रब,  मुमताज अली, साबिर अली, मोहम्मद यूसुफ, तौहीद आलम, नैमुल्ला सदरूद्दीन मकसूद उल हसन, मोहम्मद अंजुम, जाफर अली, जहीरूद्दीन, अनवारुलहक, नूर मोहम्मद, फरीद अहमद, शेर मोहम्मद एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय अकीदतमंद मौजूद रहे। अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद इरफान रजा और संचालन मोहम्मद इजहारुल हक अंसारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष कलवारी और गणमान्य लोगों का संस्था द्वारा स्वागत और आभार प्रकट किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages