महोबा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं एनडीए के प्रखर नेता नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे देशभर में सेवा एवं समर्पण के रूप में मनाया गया। उनके आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महोबा नगर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महोबा जनपद द्वारा रोडवेज प्रांगण में साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर एवं कचरा साफ कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को "सेवा और समर्पण दिवस" के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महोबा जनपद के जिला अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा जी रहे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, पंकज तिवारी, राजेश चौरसिया, आशीष शुक्ला, राजू गुप्ता, दीपक गुप्ता, रामपाल, संतोष गुप्ता, ईश्वर दयाल, राधेश्याम गुप्ता, संदीप तिवारी, अभिषेक परमार, संजू गुप्ता, अरुण सक्सेना, रामकरण मिश्रा, शशांक गुप्ता सहित पार्टी के आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने जीवन को पूर्ण रूप से राष्ट्र सेवा को समर्पित किया है। उनका जन्मदिन हमें केवल उत्सव नहीं बल्कि समाज के प्रति सेवा भाव और स्वच्छ भारत के संकल्प को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।
No comments:
Post a Comment