<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 17, 2025

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से दी खास बधाई, सामने आया वीडियो


पुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के खास मौके पर विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर एक शानदार सैंड आर्ट बनाकर उन्हें बधाई दी। इस कला में उन्होंने 750 कमल के फूलों से सजी एक खूबसूरत मूर्ति तैयार की, जो देखने में बेहद आकर्षक है। यह कला सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं बनाई गई, बल्कि इसमें पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास की कहानी भी दिखाई गई है।
- सैंड आर्ट से दिखाया मोदी का विजन
इस सैंड आर्ट के जरिए सुदर्शन पटनायक ने “मेक इन इंडिया”, “डिजिटल इंडिया”, “स्वच्छ भारत” और ग्रामीण विकास जैसे कार्यक्रमों को दर्शाया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी देश को प्रगति की राह पर ले जा रहे हैं और उनके नेतृत्व में भारत लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। पुरी का समुद्र तट इस कला से सज गया है और पर्यटक व स्थानीय लोग इसे देखकर बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर भी यह कला तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे खूब सराह रहे हैं।
सुदर्शन पटनायक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर लोग देश-विदेश में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। हमने पुरी बीच पर 750 कमल से यह रेत की मूर्ति बनाई है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु प्रदान करें। हमारा देश उनके नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रहा है।”
- कौन हैं सुदर्शन पटनायक?
आपको बता दें कि सुदर्शन पटनायक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट हैं। उनका जन्म 1977 में ओडिशा के पुरी में हुआ। उन्होंने 7 साल की उम्र से रेत पर कला बनाना शुरू कर दिया था। आज वे दुनिया भर में अपनी कला के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उनकी कला में रेत भी जीवंत लगती है और वे भारत का नाम रोशन कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages