भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आज विश्वविद्यालय परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी के नेतृत्व में हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या एवं सुश्री मनीषा वर्मा उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला और "एक पेड़ माँ के नाम" जैसे अभियानों को सामाजिक चेतना से जोड़ने की सराहना की।
इस अवसर पर NSS के वरिष्ठ स्वयंसेवकों — श्री ओम दांगी, प्रतीत चांडक, केशव कुशवाहा, सौरभ सिंह, हरिओम गुप्ता, नमन आदि ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। इसके साथ ही बड़ी संख्या में नवागत विद्यार्थियों ने भी वृक्षारोपण में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने हाथों से आम के पौधे लगाए और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के संकल्प को और सशक्त करता है।
No comments:
Post a Comment