<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 4, 2025

रोडवेज के कायाकल्प को लेकर भाजपा एमएलसी सुभाष ने किया परिवहन मंत्री से भेंट


बस्ती। रोडवेज बस स्टैंड के कायाकल्प व नेशनल हाईवे पर स्थानांतरण को लेकर विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने प्रदेश सरकार में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर बस्ती मंडल की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान सुभाष यदुवंश ने बस्ती शहर स्थित पुराने रोडवेज बस अड्डे के कायाकल्प और उसे राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

सुभाष यदुवंश ने कहा कि बस्ती पहले से ही एक कमिश्नरी जिला है और इसका धार्मिक, भौगोलिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से पूर्वांचल में विशेष महत्व है। यहां से अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बलरामपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए प्रतिदिन भारी मात्रा में नागरिक यात्रा करते हैं।

सुभाष यदुवंश ने कहा कि बस अड्डे को एनएच-27 पर स्थानांतरित करने से यात्रियों को सीधी और सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी, समय और ईंधन की बचत होगी, साथ ही नगर में ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। इससे बस्ती को एक संगठित, स्मार्ट ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

सुभाष यदुवंश ने यह भी कहा कि यह प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार की विकासपरक सोच का हिस्सा है, जिसमें बुनियादी ढांचे को मजबूत कर आमजन को प्राथमिक सुविधाएं देना प्रमुख लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जिस तेज़ी से कनेक्टिविटी और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में विकास हो रहा है, उस योजना में बस्ती का जुड़ाव आवश्यक है।

परिवहन मंत्री ने इस सुझाव की सराहना करते हुए इसे व्यवहारिक रूप से लागू कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया। सुभाष यदुवंश ने कहा कि यह प्रयास बस्ती को आधुनिक परिवहन ढांचे की दिशा में एक सशक्त कदम प्रदान करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages